झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रेलवे के CIC में जल्द दौडेगी तीसरी पटरी पर ट्रेन, 1904-05 में दौडी थी पहली बार ट्रेन - third rail line in Barkakana

धनबाद रेल डिवीजन के बरकाकाना से गढ़वा रोड के बीच जल्द तीसरी पटरी पर ट्रेन दौड़ेगी. इसे लेकर रेल लाइन बिछाने का काम तेजी से जारी है.

Work on third railway line laying continues in Palamu
तीसरी पटरी का काम जोरों पर

By

Published : Dec 26, 2019, 4:38 AM IST

पलामू: रेलवे के सेंट्रल इंडस्ट्रियल कोर (CIC) सेक्शन में अगले 18 महीने तक तीसरी पटरी पर ट्रेन दौड़ने लगेगी. धनबाद रेल डिवीजन के बरकाकाना से गढ़वा रोड के बीच तीसरी रेल लाइन का बिछाने का काम तेजी से चल रहा है. डालटनगंज और गढ़वा रोड के बीच अब तक 13 अंडर पास बनाए गए हैं.

देखें पूरी खबर

धनबाद रेल डिवीजन का सीआईसी सेक्शन रेलवे को बड़ा आय देता है. प्रतीदिन बरकाकाना से गढ़वा रोड के बीच एक सौ से भी अधिक मालगाड़ी गुजरती है. धनबाद रेल डिवीजन के डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि 18 महीने तक तीसरी पटरी बिछाने का काम पूरा हो जाएगा.

इसे भी पढ़ें:-विधायक ढुल्लू महतो के समर्थकों ने जमकर मचाया उत्पात, कोचिंग सेंटर में घुसकर की तोड़फोड़

बरकाकाना और गढ़वा रोड के बीच पहली बार 1904 -05 में ट्रेन चली थी, जबकि 70 के दशक में दूसरी लाइन बिछाई गई थी. अब तीसरी लाइन बिछाने का काम चल रहा है. बरकाकाना और गढ़वा रोड से करीब तीन दर्जन यात्री ट्रेन हर रोज गुजरती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details