पलामू: झारखंड बिहार सीमा पर बड़े पैमाने पर लकड़ी की तस्करी हो रही है. वन माफिया लगातार जंगलों की कटाई कर रहे हैं. माफियाओं का मनातू, नावाजयपुर और नौडीहा बाजार का इलाका नया केंद्र बन गया है. सैकड़ों की संख्या में पेड़ों की कटाई कर बिहार के इलाके में भेजा जा रहा है, जिस इलाके में पेड़ों की कटाई हो रही है वह अतिनक्सल प्रभावित इलाका है. नक्सल इलाका होने का फायदा लकड़ी तस्कर उठा रहे हैं. जिस इलाके में पेड़ों की कटाई हो रही है वह इलाका बिहार सीमा से महज छह से सात किलोमीटर की दूरी पर है.
वर्षों से काटे जा रहे हैं कीमती लकड़ियां
झारखंड बिहार सीमा पर सखुआ, सागवान, सिसम, साल आदि की पेड़ हैं, जो काफी कीमती हैं. सीमावर्ती क्षेत्रों में वर्षों से वनों की कटाई हो रही है. मनातू का इलाका लकड़ी तस्करों का सॉफ्ट टारगेट है. पलामू में डीएफओ राहुल कुमार बताते हैं कि मनातू और बिहार सीमा के इलाके में वर्षों से पेड़ों को काटा गया है, लेकिन इसके खिलाफ अब कार्रवाई शुरू की गई है. मनातू से सटे हुए बिहार के इलाके में बड़े पैमाने पर अवैध आरा मिल का संचालन दशकों से हो रहा था. बिहार के गया के साथ मिलकर एक दर्जन के करीब अवैध आरा मिल को ध्वस्त किया गया है. वनों की कटाई रोकने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं.