झारखंड

jharkhand

Palamu News: प्लस टू उच्च विद्यालय हैदरनगर में तीन दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी का समापन, बच्चों को दिखाए गए विज्ञान के चमत्कार

By

Published : Aug 1, 2023, 1:43 PM IST

बच्चों में विज्ञान की समझ विकसित करने के लिए हैदरनगर के प्लस टू उच्च विद्यालय में तीन दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था. जिसमें बच्चों को विज्ञान के चमत्कार के बारे में जानकारी दी गई. इस दौरान बच्चों को प्रैक्टिकल कर दिखाया गया.

http://10.10.50.75//jharkhand/31-July-2023/jh-pal-01-vigyan-pradarshni-ka-ayojan-img-vis-jhc10041_31072023133745_3107f_1690790865_166.jpg
Science Exhibition In School Of Palamu

पलामू: हैदरनगर के प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में श्री कृष्णा विज्ञान केंद्र राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद भारत सरकार और झारखंड विज्ञान प्रादेशिक एवं नवीन परिषद के संयुक्त तत्वावधान में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था. प्रदर्शनी में प्लस टू उच्च विद्यालय हैदरनगर के छात्र-छात्राओं को विज्ञान की जानकारी दी गई. उन्हें कई प्रयोग कर दिखाए गए, ताकि विद्यार्थियों को विज्ञान समझने में मदद मिल सके. विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन तीन चरणों में किया गया था. जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया.

ये भी पढ़ें-Birsa Harit Kranti Yojana: सुखाड़ में बागवानी का लक्ष्य दोगुना, पलामू जिला प्रशासन ने शुरू किया लाभुकों का चयन

विज्ञान के माध्यम से चमत्कारों से उठाया पर्दाःप्रदर्शनी के प्रथम चरण में विज्ञान पर आधारित क्विज का आयोजन किया गया. जिसमें लड़कियों ने बाजी मारी. जिसमें प्रथम स्थान पर सुप्रिया कुमारी, द्वितीय स्थान पर स्नेहा कुमारी और तृतीय स्थान पर श्रुति कुमारी रहीं. वहीं द्वितीय चरण के प्रशिक्षक रितेश रौशन ने बच्चों को एक से बढ़ कर एक विज्ञान का करिश्मा प्रैक्टिकल कर दिखाया. जिसमें रसायन, भौतिकी और जीव विज्ञान पर आधारित जानकारी दी गई. उन्होंने पानी का रंग बदलना, हवा में बॉल स्थिर रहने समेत कैमिकल से होने वाले बदलाव की जानकारी दी. वहीं तृतीय चरण में वाहन में चलंत मोबाइल साइंस का दर्शन विद्यार्थियों को कराया गया. विद्यार्थियों ने विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से सीखने के साथ भरपूर मनोरंजन भी किया. चलंत वाहन के मध्यम से विद्यार्थियों को विभिन्न तरह की मशीनों की जानकारी दी गई.

प्रदर्शनी से बच्चों में विज्ञान की समझ बढ़ेगीःइस मौके पर प्लस टू उवि हैदरनगर की प्राचार्या गंगा अग्रवाल ने कहा कि इस तरह के आयोजन से विद्यार्थियों में विज्ञान की समझ बढ़ेगी. उन्होंने इस कार्यक्रम के लिए भारत सरकार और राज्य सरकार का आभार जताया. प्रशिक्षक रितेश रौशन ने बताया कि यह कार्यक्रम भारत सरकार और झारखंड सरकार की कला एवं संस्कृति मंत्रालय के निर्देश पर विज्ञान का वास्तविक दर्शन और उसका रहस्य ग्रामीण स्तर पर विद्यालयों में विद्यार्थियों को बताने का काम किया जा रहा है. जिले के सभी प्रखंडों में यह अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसका मूल उद्देश्य बच्चों को विज्ञान के चमत्कारों की जानकारी देनी है, ताकि बच्चों को जादूगर या चमत्कारी लोग बेवकूफ नहीं बना सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details