झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सोना-चांदी महंगा होने से महिलाओं में मायूसी, लेकिन विशेष छूट को सराहा - झारखंड न्यूज

आम बजट में पेश किया जा चुका है. महिलाएं सोना-चांदी महंगा होने से मायूस है. वहीं, उन्होंने बैंक खातों में मिली विशेष छुट की सराहना की है.

बजट पर महिलाओं की प्रतिक्रिया

By

Published : Jul 5, 2019, 9:09 PM IST

पलामूः बजट में सोना चांदी की कीमत बढ़ाए जाने से महिलाएं मायूस हैं. बजट में सोना चांदी के दाम बढ़ने पर महिलाओं ने मिली जुली प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि बजट में महिलाओं के लिए कई छूट और प्रवधान किए गए है, लेकिन महिलाओं की पहली पसंद जेवरात होते है. सोना-चांदी की कीमत बढ़ने से गहने महंगे होगें और महिलाओं की बजट से बाहर हो जाएंगें.

बजट पर लोगों की प्रतिक्रिया

ये भी पढ़ें-विधानसभा चुनाव को लेकर BJP विधायक ने ली क्लास, कार्यकर्ताओं को दिए जीत के टिप्स

महिलाओं ने बैंक खातों में मिली विशेष छूट की सराहना की है. महिलाओं ने कहा कि मुद्रा लोन का दायरा बढ़ने से काफी फायदा होगा. बजट को पलामू के व्यवसायी और दूसरे लोगों सराहा है लेकिन कई लोगों ने सवाल उठाया है. लोगो ने बताया कि बजट में किसानों की उपेक्षा की गई है. हांलकि के जल ग्रिड बनाने से दूरगामी फायदा होगा. गांव स्तर पर कचरा मैनेजमेंट की प्रक्रिया शुरू की जाएगी जो काफी सराहनीय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details