झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रैंप पर महिलाओं ने वोटरों को किया जागरूक, पारंपरिक परिधान में किया कैट वॉक - Polling

जिला प्रशासन वोटरों को जागरूक कर रहा है, जिससे अधिक से अधिक लोग मतदान में भाग ले सकें. पलामू के मेदिनीनगर टाउन हॉल में करीब 250 महिलाओं ने फैशन शो में भाग लेते हुए कैट वॉक किया. फैशन शो को दो भागों में बांटा गया.

रैंप वॉक करती महिलाएं

By

Published : Apr 1, 2019, 5:07 PM IST

Updated : Apr 1, 2019, 7:03 PM IST

वीडियो में देखें पूरी खबर
पलामू: जिले में 29 अप्रैल को होने वाले मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन कई पहल कर रहा है. इसको लेकर सोमवार को फैशन शो का आयोजन किया गया. इस फैशन शो में आंगनबाड़ी कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी, एएनएम, सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों ने भाग लिया.

पलामू डीसी डॉ शान्तनु कुमार अग्रहरि ने बताया कि जिला प्रशासन वोटरों को जागरूक कर रहा है, जिससे अधिक से अधिक लोग मतदान में भाग ले सकें. पलामू के मेदिनीनगर टाउन हॉल में करीब 250 महिलाओं ने फैशन शो में भाग लेते हुए कैट वॉक किया. फैशन शो को दो भागों में बांटा गया. पहले भाग में 36 साल से अधिक और दूसरे भाग में 18 से 36 साल के कर्मियों ने हिस्सा लिया.

सभी प्रतिभागियों को एक-एक मिनट का टाइम दिया गया. प्रतिभागी को आखिरी में वोटरों को जागरूक करने के लिए एक स्लोगन बोलना था. रैंप में चलने वाली महिलाओं ने बताया कि आधी आबादी महिलाओं की है. वोट देश की तकदीर तय करता है. महिला हो या पुरूष अधिक से अधिक मतदान करें.

Last Updated : Apr 1, 2019, 7:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details