पलामू: जिला प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के टाउन थाना क्षेत्र के रेडमा काशी नगर में एक टैक्कर ने महिला को कुचल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई.
ट्रैक्टर के टक्कर से महिला की मौत, चालक फरार
पलामू में सड़क दुर्घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है. अक्सर सड़क दुर्घटना की खबरें सुनने को मिलती है. इसी कड़ी में सोमवार को एक ट्रेक्टर की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-कोरोना की वजह से बढ़ी पुरानी कार की मांग, लोगों की बदली जीवन शैली
स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई. घटना के बाद से ट्रैक्टर चालक फरार है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि महिला अपने घर के पास सड़क किनारे टहल रही थी. इसी क्रम में एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर उसे ठोकर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.