पलामू:जिले में अगले 30 दिनों तक पोषण को लेकर गभर्वती महिला और बच्चों को जागरूक किया जाएगा. राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के अंतर्गत 1 से 30 सितंबर तक यह अभियान चलाया जाएगा. पलामू के डीसी शशि रंजन ने समाहरणालय से पोषण रथ को रवाना किया. यह रथ गर्भवती महिला और बच्चों को कुपोषण की समस्या से निपटने के लिए जागरूक करेगा. पोषण रथ जिला के सभी प्रखंड और पंचायतों में जाएगी और आंगनबाड़ी की गतिविधियों की जानकारी आम लोगों को देगी.
पलामू में 30 दिनों तक गभर्वती महिला और बच्चों को किया जाएगा जागरूक, डीसी ने रथ को किया रवाना
पलामू में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के अंतर्गत 1 से 30 सितंबर तक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. डीसी शशि रंजन ने समाहरणालय से पोषण रथ को रवाना किया. डीसी ने कहा कि सभी की भागीदारी से कुपोषण को दूर किया जा सकता. उन्होंने कुपोषण मुक्त जिला बनाने के लिए आम जनों से सहयोग करने की अपील की है.
राष्ट्रीय पोषण सप्ताह
इसे भी पढे़ं:- पलामू: इलाज के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
रथ रवाना करने के मौके पर समाज कल्याण पदाधिकारी दिलीप सिंह शेखावत, डीडीसी शेखर जमुआर, डीआरडीए निदेशक स्मिता टोप्पो, एसडीएम सुरजीत कुमार सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.