झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामूः कोयल नदी से महिला का शव बरामद, नहीं हो सकी पहचान - कोयल नदी से महिला का शव बरामद

पलामू से बह रही कोयल नदी में पुलिस को एक महिला का शव मिला है. पुलिस अभी शव का पहचान नहीं कर सकी है. शव को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

woman's dead body found in koyal river
पलामू समाहरणालय

By

Published : Oct 5, 2020, 1:29 AM IST

पलामूः जिले में रविवार को कोयल नदी से एक अज्ञात महिला का शव मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है, उसने जल्द खुलासे का आश्वासन दिया है.

रेहला थाना पुलिस के मुताबिक स्थानीय ग्रामीणों ने सूचना दी थी कि सिगसिगी में कोयल नदी में एक महिला का शव पड़ा हुआ है. इस सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी. उसे नदी की धार से लाश मिली है, अभी शव की पहचान नहीं हो सकी है. शव बरामद कर मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, यहां 72 घंटे तक 100 को सुरक्षित रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें-पलामू पुलिस को मिली सफलता, कुख्यात अभिजीत यादव दस्ते के दो नक्सली गिरफ्तार

छह वर्षीय बच्चे से कुकर्म में आरोपी गिरफ्तार

इधर पलामू के विश्रामपुर थाना क्षेत्र में बच्चे के साथ कुकर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. आरोपी नाबालिग बच्चे का पड़ोसी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details