पलामू : जिला के सोननगर-गढ़वा रोड रेल खंड के मोहम्मदगंज-कोसियारा रेलवे स्टेशन के बीच एक महिला मालगाड़ी की चपेट में आ गई, जिससे उसका दाहिना हाथ कट गया. ट्रेन की चपेट में आने से महिला को गंभीर चोटें आई हैं. घायल महिला मोहम्मदगंज थाना अंतर्गत निमतर टोला निवासी परमेन्द्र रजवार की पत्नी गुड्डी देवी है. जिसकी उम्र करीब 22 साल है. ग्रामीणों की माने तो यह हादसा महिला द्वारा आत्महत्या करने की कोशिश में हुआ है. घायल महिला का पति बाहर दूसरे राज्य में काम करता है. घटना की सूचना मिलने पर परिजन सहित ग्रामीणों ने पहुंच कर घायल महिला को एम्बुलेंस से अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद पहुंचाया. महिला की स्तिथि गम्भीर देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मेदिनीनगर रेफर कर दिया है.
ट्रेन की चपेट में आई 22 साल की महिला, सदर अस्पताल मेदिनीनगर रेफर - आत्महत्या करने की कोशिश
पलामू में मोहम्मदगंज-कोसियारा रेलवे स्टेशन के बीच एक महिला ट्रेन की चपेट में आ गई, जिससे उसका दाहिना हाथ कट गया. महिला को गंभीर चोटें आईं हैं. ग्रामीणों की माने तो यह हादसा महिला द्वारा आत्महत्या करने की कोशिश में हुआ है.
ट्रेन की चपेट में आई 22 साल की महिला