झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामूः ट्रैफिकिंग की आरोपी महिला की जेल रवानगी, JSLPS की है सदस्य - पलामू में जेएसएलपीएस

पलामू के डालटनगंज रेलवे स्टेशन से शनिवार को तमिलनाडु जा रहीं आठ लड़कियों जीआरपी ने मुक्त करवाया था. इसके साथ ही एक महिला को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. लड़कियों को एक फैक्ट्री में आठ से 15 हजार रुपये वेतन का लालच देकर तमिलनाडु ले जाया जा रहा था.

woman sent to jail on charges of trafficking in palamu
ट्रैफिकिंग के आरोप महिला को भेजा गया जेल

By

Published : Feb 15, 2021, 5:00 PM IST

Updated : Feb 15, 2021, 6:42 PM IST

पलामूः जिले से तमिलनाडु भेजी जा रहीं नाबालिगों के मामले में एक महिला तस्कर को जेल भेजा गया है. मामले में एक नाबालिग पीड़िता के बयान के आधार पर आहातू थाना में कई धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है. आरोपी महिला हैदरनगर की रहने वाली है और जेएसएलपीएस से जुड़ी हुई है. महिला सह आहातू थाना प्रभारी सुनीला लिंडा ने बताया कि तस्करी के आरोप में पुष्पा देवी को जेल भेजा गया है, मामले में पुलिस का अनुसंधान जारी है. दो नाबालिगों को सीडब्ल्यूसी को दिया गया है.

जानकारी देती थाना प्रभारी सुनीला लिंडा

इसे भी पढ़ें-मानव तस्करीः 3 नाबालिग का रांची रेलवे स्टेशन से रेस्क्यू, सिमडेगा की हैं तीनों लड़कियां

डालटनगंज रेलवे स्टेशन से आठ लड़कियों को करवाया गया मुक्त
डालटनगंज रेलवे स्टेशन से शनिवार को तमिलनाडु जा रहीं आठ लड़कियों जीआरपी ने मुक्त करवाया था. इस मौके से एक महिला को भी हिरासत में लिया गया था. आठ में दो लड़कियां नाबालिग थीं, बाकी की बालिग लड़कियों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया, उससे पहले जरूरी कानूनी कार्रवाई की गई. सभी लड़कियां पलामू के हैदरनगर इलाके की रहने वाली हैं. लड़कियों को एक फैक्ट्री में आठ से 15 हजार रुपये वेतन का लालच देकर तमिलनाडु ले जाया जा रहा था. किसी के पास कोई कागजात नहीं थे.

Last Updated : Feb 15, 2021, 6:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details