झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोद में बच्चा लेकर ड्यूटी करती है ये महिला पुलिसकर्मी, अपराधियों पर भी रखती हैं पैनी नजर - महिला पुलिसकर्मी

पलामू में एक महिला पुलिसकर्मी छह महीने के बच्चे को गोद में लेकर नेशनल हाइवे पर लोगों की सुरक्षा में लगी रहती हैं. पलामू में महिला पुलिसकर्मी आशा कुमारी पीसीआर में तैनात हैं, जो नेशनल हाइवे पर पेट्रोलिंग करती हैं. ड्यूटी के साथ-साथ बच्चे को संभालन में थोड़ी दिक्कत होती है, बावजूद वो लगातार झारखंड पुलिस के स्लोगन सेवा ही लक्ष्य को चरितार्थ करने में पीछे नहीं हटती हैं.

female-policemen-do-duty-with-child-in-palamu
बच्चे के साथ ड्यूटी

By

Published : Mar 26, 2021, 8:54 PM IST

Updated : Mar 26, 2021, 9:55 PM IST

पलामू:झारखंड पुलिस का स्लोगन है सेवा ही लक्ष्य. इस स्लोगन के अनुरूप पुलिस के कई ऐसे मानवीय चेहरा नजर आता है, जो विषम परिस्थिति में भी ड्यूटी पर तैनात रहते हैं. एक तरफ नक्सल के खिलाफ पुलिस अभियान चला रही है. वहीं दूसरी ओर शहरों में शांति व्यवस्था कायम करना भी पुलिस के जिम्मे है. इस कार्य में पुरुषों के साथ महिला बल भी कदम से कदम मिलाकर चल रही है. कुछ ऐसा ही नजारा पलामू में देखने को मिला है, जहां एक महिला पुलिसकर्मी छह महीने के बच्चे को गोद में लेकर नेशनल हाइवे पर खड़ा होकर लोगों की सुरक्षा में लगी हैं. वह भी उस दौरान जब नक्सलियों ने बंद की घोषणा की थी.

देखें पूरी खबर
इसे भी पढे़ं: यहां पुलिस को ट्रैप करने की होती है कोशिश, रास्ते में लगी रहती है कील, लैंड माइन का भी खतरा


बच्चे को लेकर ड्यूटी करती हैं आशा
पलामू में महिला पुलिसकर्मी आशा कुमारी पीसीआर में तैनात हैं, जो नेशनल हाइवे पर पेट्रोलिंग करती हैं. हाल ही में उनकी तैनाती पुलिस लाइन से पीसीआर में हुई है. आशा बताती हैं कि वह दो बच्चो की मां हैं. बड़े बच्चे को वह घर में छोड़कर आती हैं. छोटे बच्चे को वह साथ में लेकर ड्यूटी करती हैं. पति जब घर में रहते हैं तो बच्चे को लेकर वह ड्यूटी पर नहीं जाती हैं.

बच्चे के साथ खेलती आशा


अधिकारी करते हैं मदद
आशा जब बच्चे के साथ ड्यूटी पर आती हैं, तो साथ में मौजूद अधिकारी उनकी मदद करते हैं. हाइवे पेट्रोलिंग में तैनात रामानंद पासवान बताते हैं कि थोड़ी परेशानी होती है, एक और महिला बल की मांग की गई है, ड्यूटी के दौरान वह हर संभव मदद करने की कोशिश करते हैं.

बच्चे के साथ ड्यूटी पर आशा
इसे भी पढे़ं: प्राइवेट अस्पतालों में गर्भवती महिलाओं की जान से हो रहा खिलवाड़, नॉर्मल की जगह करते हैं सिजेरियन डिलीवरी


2017-18 में सहायक पुलिस की हुई थी भर्ती
झारखंड पुलिस ने नक्सल इलाके के युवाओं को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए सहायक पुलिसकर्मियों की भर्ती की गई है. पलामू में करीब 250 युवाओं की भर्ती हुई है. इसी में आशा भी पुलिस बल में भर्ती हुई हैं. वह मूल रूप से पाटन थाना क्षेत्र के बनासो की रहने वाली हैं. सहायक पुलिस जवान रामनाथ बताते हैं कि वे उनका जज्बा है और हर पर परिस्थिति में वह काम करने को तैयार हैं.

ड्यूटी पर जाती महिला पुलिसकर्मी
Last Updated : Mar 26, 2021, 9:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details