पलामू: जिले में चैनपुर थाना क्षेत्र के कुरकुट्टा गांव में एक महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. जिस वक्त महिला की हत्या हुई है, उस वक्त पूरा परिवार सरस्वती पूजा का मूर्ति विसर्जन देखने गया था. बुजुर्ग महिला शांति कुंअर घर में अकेली थी. इसी दौरान उनके सिर पर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई. परिजनों के आवेदन पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढे़ं: फ्रेट कॉरिडोर बना रही कंस्ट्रक्शन कंपनी पर फायरिंग, बाल-बाल बचे अधिकारी
मूर्ति विसर्जन देखने गया था परिवार, घर मे बुजुर्ग महिला की हुई हत्या - युवक ने की आत्महत्या
पलामू के कुकुट्टा गांव में एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई. जिस वक्त ये घटना हुई उस समय महिला घर में अकेली थी. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई. वहीं चैनपुर थाना क्षेत्र के खोरा गांव एक युवक ने आत्महत्या कर ली है.
महिला की हत्या
युवक ने की आत्महत्या
चैनपुर थाना क्षेत्र के खोरा गांव में 22 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली. पुलिस के अनुसार युवक ने पारिवारिक कलह के कारण आत्महत्या की है. पुलिस मामले के अनुसंधान कर रही है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया गया है.