पलामू: सतबरवा थाना क्षेत्र के एक महिला की बेरहमी से हत्या की गई है. अपराधियों ने महिला के शव को घर से आधे किलोमीटर की दूरी पर फेंक दिया था. घटना कि जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और अनुसंधान शुरू कर दिया है. पुलिस ने शव को पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अपराधियों ने पुलिस के अनुसंधान को प्रभावित करने के लिए शव के पास पानी के जार को रखा था. एसडीपीओ संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही और अपराधियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.
बताया जा रहा है कि महिला का 15 साल पहले सतबरवा के इलाके में ही निकाह हुआ था और वह तीन बच्चो की मां भी थी. कुछ दिनों पहले ही उसका तलाक हुआ था. तलाक के बाद महिला ने दूसरी शादी कर ली थी. बाद में पहले पति के परिजन और बच्चों के मनाने के बाद उसने दूसरे पति को तलाक दिया.
पलामू में महिला की बेरहमी से हत्या, मर्डर के बाद अपराधियों ने घर के पास फेंका शव - पलामू में महिला की बेरहमी से हत्या
पलामू के सतबरवा थाना क्षेत्र के एक महिला की बेरहमी से हत्या की गई है उसके शव को घर से आधे किलोमीटर की दूरी पर फेंक दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
महिला की बेरहमी से हत्या, अपराधियो ने घर के पास फेंका शव
पढ़ें:लद्दाख के शहीदों को श्रद्धांजलि : बिहार में सिपाही जयकिशोर के सम्मान में उमड़ा जनसैलाब
रिवाज के अनुसार वह रविवार से अपने पहले पति के साथ रह सकती थी, लेकिन उससे पहले ही उसकी हत्या कर दी गई. फिलहाल पुलिस ने महिला के दूसरे पति के घर को सील कर दिया है. पुलिस मृतक के परिजनों का बयान ले रही है.