झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पत्नी का दोस्त के साथ था अवैध संबंध, आपत्तिजनक हालत में देख पति ने खोया आपा और कर दिया कांड - पलामू में हत्या

पलामू पुलिस ने चैनपुर थाना क्षेत्र के चेडाबार में एक महिला की हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. हत्या के आरोप में महिला के पति और उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पलामू एसपी इन्द्रजीत महथा ने बताया कि 12 मार्च को महिला का पति ही दो दोस्तों के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया था.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Mar 15, 2019, 10:03 PM IST

Updated : Mar 15, 2019, 11:49 PM IST

पलामू: पुलिस ने चैनपुर थाना क्षेत्र के चेडाबार में एक महिला की हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है.13 मार्च को चेडाबार जंगल से पुलिस ने एक महिला का शव बरामद किया था, महिला की गला काटकर हत्या की गई थी.

पलामू एसपी इन्द्रजीत महथा

आपत्तिजनक हालत में देख खोया आपा

बता दें कि पलामू पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. हत्या के आरोप में महिला के पति और उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पलामू एसपी इन्द्रजीत महथा ने बताया कि 12 मार्च को महिला का पति देर रात अपने दो दोस्तों के साथ अपने ससुराल पहुंचा था.

चाकू से वार
वहीं, रात में उसने पत्नी को अपने दोस्त के साथ संदिग्घ हालत में देख लिया. उसके बाद वह पत्नी को पिटने लगा. पिटाई के दौरान ही पत्नी घर से निकल कर भाग गई. पीछे से पति घर में रखे चाकू को लेकर उसका पीछा कर पत्नी के पेट में चाकू मार दिया. इसी दौरान उसके दोनों दोस्त भी वहीं पहुंच गए. एसपी ने बताया कि पति ने दोनों को मुकदमे में फंसाने की धमकी दी और फिर तीनों ने मिलकर हत्याकांड को अंजाम दिया.

ये भी पढ़ें-भोजपुरी कलाकार कलुआ पहुंचे रांची, कर रहे कई फिल्मों की शूटिंग

हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद
एसपी ने बताया कि डीएसपी सुरजीत कुमार के नेतृत्व में पूरे हत्याकांड का खुलासा हुआ है. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चाकू को बरामद कर लिया है.

Last Updated : Mar 15, 2019, 11:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details