पलामू:झारखंड के पलामू में माओवादियों के खिलाफ पलामू जिले के छतरपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने माओवादी संगठन की महिला सदस्य को लेवी की रकम के साथ गिरफ्तार किया है. घर से गिरफ्तार महिला से मोबाइल भी बरामद किया गया है.
माओवादी संगठन की महिला सदस्य लेवी की रकम के साथ गिरफ्तार, आरोपी के पास से मोबाइल भी बरामद - पलामू पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा
झारखंड के पलामू में माओवादियों के खिलाफ पलामू जिले के छतरपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने माओवादी संगठन की महिला सदस्य को लेवी की रकम के साथ गिरफ्तार किया है.
![माओवादी संगठन की महिला सदस्य लेवी की रकम के साथ गिरफ्तार, आरोपी के पास से मोबाइल भी बरामद Woman member of Maoist organization arrested with levy amount mobile also recovered from accused](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-14438770-53-14438770-1644581803219.jpg)
ये भी पढ़ें- हत्या के बाद बैग में शव रखकर शहर में घूमता रहा हत्यारा, ठिकाने लगाने की कर रहा था कोशिश, पुलिस ने किया गिरफ्तार
पलामू पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा को आरोपी के संबंध में गुप्त सूचना मिली थी. इस पर पुलिस ने कार्रवाई की. बाद में माओवादी संगठन के लिए व्यवसायियों ओर ठेकेदारों से लेवी वसूलने की आरोपी माओवादी संगठन की महिला सदस्य को पुलिस ने 10 हजार लेवी की रकम और मोबाइल के साथ उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. जबकि उसके पति नारायण यादव एवं अन्य माओवादियों के विरुद्ध छापेमारी जारी है.
छत्तरपुर के अनुमंडल पुलिस अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक पलामू के निर्देश पर उनके नेतृत्व में टीम गठित कर पुअनि (SI) अशोक कुमार महतो को कार्रवाई का निर्देश दिया गया. बाद में टीम ने छत्तरपुर थाना क्षेत्र के लावादाग गांव में छापेमारी कर माओवादी संगठन की सदस्य बसंती देवी को लेवी वसूलने के आरोप में 10 हजार रुपये एवं मोबाइल के साथ उसके घर से गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने प्रेसवार्ता में बताया कि गिरफ्तार महिला माओवादी संगठन के लिए लेवी की वसूली करती है. उसके पास से 10 हजार रुपये लेवी की रकम और मोबाइल बरामद किया गया है. वह लठेया स्थित सीएसपीसी के माध्यम से रुपये निकाल कर माओवादी संगठन के अन्य सदस्यों तक पहुंचाने का काम करती है. महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.