पलामूः रांची से सासाराम जा रही एक महिला ने डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर एक स्वस्थ बच्चे को जन्म (Woman gives birth to child at Daltonganj railway station) दिया. प्लेटफॉर्म पर महिला का प्रसव कराने में यात्रियों और रेल कर्मचारियों की भूमिका रही. डिलीवरी के बाद महिला को इलाज के लिए MMCH में भर्ती करवाया गया, जहां जच्चा-बच्चा स्वस्थ हैं. महिला बिहार के सासाराम की रहने वाली है.
डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर महिला ने बच्चे को दिया जन्म, जच्चा-बच्चा स्वस्थ - Jharkhand news
पलामू के डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर महिला का प्रसव हो गया delivery in daltonganj railway station. जिसमें उसने एक बच्चे को जन्म दिया. महिला सासाराम से रांची जा रही थी. दोनों को इलाज के लिए MMCH में करवाया गया है, जहां जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.
इसे भी पढ़ें- रेलवे स्टेशन पर महिला का कराया गया सुरक्षित प्रसव, जच्चा और बच्चा पूरी तरह स्वस्थ
रांची सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस से महिला अपने पति के पास से सासाराम स्थित घर जा रही थी. रांची रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने के साथ ही महिला को हल्का लेबर पेन शुरू हुआ था, डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर महिला को काफी पेन होने लगा. इससे पहले यात्रियों ने इसकी जानकारी रेलवे को दे दी थी. रेलवे स्टेशन (Daltonganj railway station) पर महिला को जैसे ही प्लेटफार्म पर उतारा गया, उसने एक बच्चे को जन्म दिया. इस दौरान रेल कर्मचारी और यात्रियों ने प्रसव (delivery in daltonganj railway station) के लिए प्लेटफॉर्म पर ही एक घेरा बना दिया. बच्चे की डिलीवरी के बाद पहुंची मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल की टीम डॉ. अर्चना तिवारी के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और महिला का जरूरी चिकित्सीय उपचार किया. पलामू सिविल सर्जन डॉक्टर जॉन एफ कैनेडी ने बताया कि जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं दोनों को फिलहाल एमएमसीएच में भर्ती करवाया गया है.
बच्चे को जन्म देने वाली महिला पूजा बिहार के सासाराम की रहने वाली है. उसके पति रांची में जॉब करते हैं. पति के पास से वो अपने घर सासाराम जा रही थी. डिलीवरी की जानकारी परिजनों को दे दी गई है. वह सासाराम और रांची से पलामू के लिए रवाना हो गए हैं. महिला के सहयोग के लिए रेलवे कर्मचारियों और सहयात्रियों ने अपनी सहभागिता दिखाते हुए मानवता का परिचय दिया.