झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामूः महिला ने 3 बच्चों को दिया जन्म, सभी स्वस्थ्य - पलामू में एक साथ तीन बच्चों का जन्म

पलामू में एक महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया है. खास बात यह है कि महिला ने तीनों बच्चों को सामान्य प्रसव से ही जन्म दिया है.

पलामू में एक महिला ने तीन बच्चों को दिया जन्म
woman gave birth to three children in Palamu

By

Published : May 30, 2020, 3:43 PM IST

पलामू: जिले में एक महिला ने एक साथ 3 बच्चों को जन्म दिया है. तीनों बच्चे स्वस्थ है. महिला ने तीनों बच्चो को सामान्य प्रसव से जन्म दिया है. महिला पलामू के हैदरनगर की रहने वाली है.

पलामू के असगरी खातून नाम की महिला को प्रसव पीड़ा होने के बाद उसे मेदिनीनगर के पांकी रोड स्थित मइयां बाबू नामक निजी अस्प्ताल में भर्ती किया गया, जहां महिला ने 3 बच्चों को जन्म दिया. तीनों बच्चों का वजन दो-दो किलो के लगभग है. डॉक्टर के अनुसार तीनों बच्चे स्वस्थ हैं.

ये भी पढ़ें-बीमार होने पर फिलहाल न करें ट्रेनों से यात्रा, रांची रेल मंडल ने जारी किया जागरुकता संदेश

महिला ने पहले बच्ची को जन्म दिया. उसके तुरंत बाद महिला ने दो बेटों को जन्म दिया. सभी बच्चों को महिला ने 05-05 मिनट के अंतराल पर जन्म दिया है. बच्चों के जन्म के बाद महिला खुश है. उसके परिजन भी बेहद खुश है. लॉकडाउन में महिला को हैदरनगर के स्थानीय अस्पतालों ने भर्ती करने से मना कर दिया था. बाद में वह मेदिनीनगर के मइयां बाबू अस्प्ताल में पंहुची थी, जहां डाक्टरों की निगरानी में उसने बच्चों को जन्म दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details