झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झाड़फूंक करवाने जा रही थी महिला, रोड पर ही दे दिया बच्चे को जन्म - woman gave birth to a child on the road

पलामू जिले में रोड पर बच्चे को जन्म देने का मामला और जन्म के कुछ देर बाद ही उसकी मृत्यु हो जाने के बाद इस घटना के जांच के आदेश दिए गए थे. जांच में पाया गया कि महिला साइकिल पर अपने पति के साथ झाड़फूंक करवाने गई थी. इसी क्रम में उसे प्रसव पीड़ा हुई और उसने रोड पर बच्चे को जन्म दे दिया.

रोड पर महिला ने बच्चे को दिया जन्म

By

Published : Sep 18, 2019, 11:26 PM IST

पलामू:जिले के सतबरवा के कुकूरबांध में बुधवार को एक महिला अंजु देवी ने रोड पर ही एक बच्चे को जन्म दिया था. हालांकि जन्म के कुछ देर बाद ही बच्चे की मौत हो गई थी. इस मामले में स्वाथ्य विभाग ने पलामू सिविल सर्जन डॉ. जॉन एफ केनेडी के नेतृत्व में जांच के आदेश दिए थे. जांच में सिविल सर्जन ने पाया है कि महिला अपने पति के साथ साइकिल पर झाड़फूंक करवाने गई थी. इसी क्रम में उसे प्रसव पीड़ा हुई और उसने रोड पर ही बच्चे को जन्म दे दिया.

देखें पूरी खबर

क्या है पूरा मामला
जांच में स्वास्थ्य विभाग ने पाया है कि महिला अपने पति के साथ साइकिल पर झाड़फूंक करवाने गई थी. इसी क्रम में उसे प्रसव पीड़ा हुई. इस दौरान एक स्थानीय पत्रकार ने महिला को रोड पर तड़पते हुए देखा तो एम्बुलेंस को बुलाया मगर एम्बुलेंस एक घंटे देर से पंहुची. एम्बुलेंस के पंहुचने से पहले ही महिला ने बच्चे को जन्म दे दिया. बाद में महिला को ग्रामीण घर लेकर गए. हालांकि जन्म के कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें-ड्राइवर को बंधक बनाकर मॉब लिंचिंग का प्रयास, हाइवा की टक्कर से एक की मौत से लोग थे नाराज

महिला के शरीर में है आयरण की कमी
घर पहुंचने के बाद महिला और ग्रामीणों ने अस्पताल में इलाज कराने से इंकार कर दिया था. फिलहाल डॉक्टरों की एक स्पेशल टीम गांव में कैंप कर महिला के स्वाथ्य पर नजर रख रही है. महिला के शरीर में खून और आयरन की कमी है. महिला का इससे पहले से करीब चार वर्ष का बच्चा है. वहीं महिला का स्वास्थ्य कार्ड भी बना हुआ है. बता दें कि कुकूरबांध गांव से सतबरवा स्वास्थ्य केंद्र की दूरी करीब चार किलोमीटर की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details