पलामूः जिला में सदर थाना क्षेत्र के दुबियाखाड़ से 19 मई को बरामद शव की पहचान हो गई है. पुलिस ने अनुसंधान करते हुए मामले का खुलासा किया है. बरामद शव की पहचान पाटन थाना क्षेत्र के बरवाडीह के जितेंद्र सिंह के रूप में हुई है, जो राज मिस्त्री का काम करता था. पुलिस ने जितेंद्र के हत्या के आरोप में एक महिला मजदूर के पति और भतीजे को गिरफ्तार किया है. महिला सदर थाना क्षेत्र की रहने वाली है.
पलामू में दुष्कर्म का प्रयास करने पर महिला के परिजनों ने कर दी शख्स की हत्या
पलामू में एक राज मिस्त्री को अपनी गलत हरकत की कीमत जान देकर चुकानी पड़ी. उसने एक महिला मजदूर के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया था. जिसके बाद महिला के पति और भतीजे ने मिलकर उसकी हत्या कर दी.
इसे भी पढ़ें- पलामू में एक नाबालिग बनी मां, परिजनों ने बच्चे को अपनाने से किया इनकार
सदर थाना प्रभारी कमलेश कुमार ने बताया कि जितेंद्र सिंह राज मिस्त्री का काम करता था. जबकि महिला भी उसके साथ मजदूरी का काम कर रही थी. इसी क्रम में जितेंद्र सिंह ने महिला मजदूर के साथ गलत करना चाहा. महिला ने पूरी बात अपनी पति और भतीजे को बताई. जिसके बाद महिला मजदूर के पति ने साजिश रचते हुए जितेंद्र सिंह को किसी तरह अपने घर बुलाया, उसके बाद उसे दुबियाखाड़ के जंगल में ले जाकर टांगी से काटकर हत्या कर दी. सदर थाना प्रभारी कमलेश कुमार ने बताया कि हत्या में इस्तेमाल होने वाला टांगी बरामद कर लिया गया है.
महिला मजबूरी में कर रही मजदूरी, पति को लगी है चोट
महिला मजदूर का पति स्टोन क्रेशर प्लांट में काम करता था, पर उसके जबड़े में चोट लग गई थी. जिसके बाद से वह काम नहीं कर रहा था. परिवार को चलाने के लिए महिला ने मजदूरी करना शुरू किया और स्टोन क्रशर प्लांट में काम भी किया. क्रेशर प्लांट बंद होने के बाद महिला ने जितेंद्र सिंह से काम मांगा. जितेंद्र सिंह ने मजदूरी के बहाने बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया.