झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में मासूम को अस्पताल में छोड़कर फरार हुई मां, सीडब्ल्यूसी ने बच्ची को आईसीयू में कराया भर्ती - महिला मानसिक रूप से बीमार

पलामू के हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में एक महिला बच्ची को जन्म देकर फरार हो गई. महिला मानसिक रूप से बीमार बताई जा रही है. पलामू के सीडब्ल्यूसी ने मासूम को अपने निगरानी में लेकर एमएमसीएच के आईसीयू में भर्ती करवाया है.

woman-escaped-after-leaving-innocent-in-hospital-in-palamu
महिला ने बच्ची को अस्पताल में छोड़ा

By

Published : May 28, 2021, 10:47 PM IST

पलामू:हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में एक महिला दो दिन के मासूम को जन्म देने के बाद छोड़कर भाग गई. बच्चे को जन्म देने वाली महिला मानसिक रूप से बीमार बताई जा रही है. हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हुई है, कि महिला मानसिक रूप से बीमार थी या नहीं. पलामू के सीडब्ल्यूसी ने मासूम को अपने निगरानी में एमएमसीएच के आईसीयू में भर्ती करवाया है.

इसे भी पढे़ं: पलामू में पानी की निकासी को लेकर दो पक्षों में मारपीट, आधा दर्जन लोग घायल


हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र के सबानो तरीपर गांव की सहिया ने एक महिला को हॉस्पीटल मे भर्ती करवाया था. महिला ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया था. बच्ची के जन्म देने के दो दिनों के बाद महिला अस्पताल से फरार हो गई. स्वास्थ्यकर्मी के अनुसार महिला जिस भाषा में लोगों से बात कर रही थी, वह उन्हें समझ में नहीं आ रहा था. महिला के भागने के बाद स्वास्थ्यकर्मियों ने पूरे मामले की जानकारी सीडब्ल्यूसी को दी, जिसके बाद सीडब्ल्यूसी हुसैनाबाद गई और बच्चे को अपने निगरानी में लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details