पलामू:हरिहरगंज थाना क्षेत्र के बाजार क्षेत्र में एक महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई. हादसे के बाद नाराज ग्रामीणों ने करीब 2 घंटे तक नेशनल हाईवे 98 को जाम रखा. मृतक महिला सोनी देवी पिपरा थाना क्षेत्र के डी हरिया की रहने वाली थी. महिला अपने जीजा और बड़ी बहन के साथ शादी समारोह में भाग लेकर बाइक से घर जा रही थी. इस दौरान हरिहरगंज में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में सोनी देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके बहनोई और बहन जख्मी हो गए.
ये भी पढ़ें-विश्व पर्यावरण दिवस पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने रोपे पौधे, दूसरे लोगों से भी की पौधरोपण की अपील
पलामू: सड़क दुर्घटना में महिला की मौत, ग्रामीणों ने हाइवे को किया जाम - पलामू में सड़क दुर्घटना
हरिहरगंज थाना क्षेत्र के बाजार क्षेत्र में एक महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई. हादसे के बाद नाराज ग्रामीणों ने करीब 2 घंटे तक नेशनल हाईवे 98 को जाम रखा. मृतक महिला सोनी देवी पिपरा थाना क्षेत्र के डी हरिया की रहने वाली थी.
सड़क दुर्घटना में महिला की मौत
दोनों को इलाज के लिए हरिहरगंज स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद नाराज ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया है. हरिहरगंज बीडीओ, सीओ और थाना प्रभारी के समझाने के बाद ग्रामीणों ने जाम को हटाया. इस दौरान करीब दो घंटे तक नेशनल हाईवे जाम रहा. पुलिस ने ट्रक ड्राइवर और खलासी को हिरासत में ले लिया है. बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच में भेज दिया.