पलामूः स्थानीय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में इलाज के क्रम में एक महिला की मौत हो गई. मृत महिला के परिजनों ने हॉस्पिटल प्रबंधन में लापरवाही का आरोप लगाया है. मृतक महिला सिध्वंती देवी चैनपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर की रहने वाली थी. गुरुवार की शाम सिध्वंती देवी मोबाइल से अपने परिजनों से बातचीत कर रही रही, इसी क्रम में वह बेहोश होकर गिर गई.
परिजनों ने उसे इलाज के लिए चैनपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया. उसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए PMCH में भर्ती किया गया है.