झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू: बंध्याकरण के बाद महिला की मौत, परिजन और ग्रामीणों ने किया बवाल

चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बंध्याकरण के ऑपरेशन के बाद एक महिला की मौत हो गई. महिला की मौत के बाद परिजन और स्थानीय ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा. वहीं, डालटनगंज पांकी रोड पर बारालोटा में एक बाइक पेड़ से टकरा गई. इस घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

Woman dies after sterilization in palamu
बंध्याकरण के बाद महिला की मौत

By

Published : Dec 30, 2020, 7:39 PM IST

पलामू:जिले के चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बंध्याकरण के ऑपरेशन के बाद एक महिला की मौत हो गई. महिला की मौत के बाद परिजन और स्थानीय ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा. परिजन और ग्रामीणों ने स्वास्थ विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया और मामले में दोषियों पर कार्रवाई की मांग की.

जानकारी के अनुसार, चैनपुर की माया देवी को बंध्याकरण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां ऑपरेशन के बाद महिला को होश नहीं आ रहा था. बाद में महिला को मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजन महिला के शव को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे और जमकर हंगामा किया.

चिकित्सा प्रभारी ने मृतक के परिजनों को 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी. चिकित्सा पदाधिकारी ने मामले में मिसिंग क्लेम करने को कहा, लेकिन मिसिंग क्लेम के तहत परिजनों को 2 लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा. चिकित्सा पदाधिकारी ने मामले में दोषी कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.

ये भी पढ़ें-साल 2020 : विवादों में रहा राफेल बना एयरफोर्स का हिस्सा


पेड़ से टकराई बाइक, युवक की मौत

वहीं, डालटनगंज पांकी रोड पर बारालोटा में एक बाइक पेड़ से टकरा गई. इस घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक उत्तम कुमार बारालोटा के हनुमान नगर का रहने वाला था और एक कंप्यूटर सेंटर में टीचर की नौकरी करता था. युवक अपनी बाइक से कोचिंग के लिए निकला था. इस दौरान उसकी बाइक पेड़ से टकरा गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details