पलामू:जिले के रेहला थाना इलाके में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जिसके बाद महिला का शव को छोड़कर उसके परिजन फरार हो गए हैं. आशंका जताई जा रही है कि महिला की मौत फांसी से हुई है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भेज दिया है.
ये भी पढ़ें:चाईबासा में युवक की गोली मारकर हत्या, नक्सलियों के नाम पर करता था वसूली
दरअसल, पलामू के रेहला थाना की पुलिस को सूचना मिली थी कि एक महिला का शव उसके घर मे पड़ा हुआ है. इस सूचना के आलोक में पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत को सही पाया. पुलिस ने देखा कि घर के सभी लोग फरार हैं. पुलिस ने जब शव की जांच की तो उन्होंने देखा महिला के गले में गहरे जख्म के निशान हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार महिला सुरभी देवी की शुक्रवार को ही मौत हो गई थी. हालांकि उसके बाद भी पति और परिजन उसे देर रात गढ़वा में एक डॉक्टर से दिखाया था. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था. जिसके बाद महिला का पति और परिजन सुरभि देवी के शव को लेकर घर पहुंचे और शव को घर में रख कर फरार हो गए.
घटना की पुष्टि करते हुए रेहला थाना प्रभारी नेमधारी रजक ने बताया कि परिजन फरार हैं पुलिस मामले में छानबीन कर रही है, पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा. प्रथम दृष्टया फांसी लगने से मौत लग रही है.
चतरा के सेमराही की रहने वाली सुरभि देवी की शादी कुछ वर्ष पहले पलामू के रेहला थाना क्षेत्र के रहने वाले मंजीत कुमार के साथ हुई थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद सुरभि देवी के मौके वाले पलामू पहुंच गए. मृतका के मायके वालों ने पति एवं अन्य परिजनों पर गला घोट कर हत्या करने का आरोप लगाया है. मायकेवालों ने पुलिस को बताया है कि महिला का पति अक्सर शराब के नशे में उससे मारपीट करता था और प्रताड़ित करता था.