पलामूः नावाबाजार थाना क्षेत्र में सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में कार चालन ने बाइक को बचाने में पेड़ से टकरा गई. इस दुर्घटना में कार में सवार एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. इसके साथ ही कार में चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. महिला रांची के रातू रोड की रहने वाली थी और अपने पति के साथ बहन की शादी समारोह के भाग लेने बिहार के औरंगाबाद जा रही थी.
यह भी पढ़ेंःपलामू: दो अलग-अलग सड़क हादसों में 5 लोगों की मौत, एक्सीडेंट के नाम रहा नया साल
मिली जानकारी के अनुसार रांची के रातू रोड के रहने वाले हरिओम सिंह अपनी पत्नी और चार अन्य लोगों के साथ अपनी साली के शादी में भाग लेने के लिए कार से बिहार के औरंगाबाद जा रहे थे. रांची से पलामू होते हुए एनएच 98 से होकर औरंगाबाद जा रहे थे. इस दौरान एक बाइक सवार कार के सामने आ गया. इस बाइक को बचाने में कार पेड़ से टकरा गई. इस दुर्घटना में कार सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.