झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू: पानी लेकर जा रही थी महिला, ट्रैक्टर की चपेट में आने से हुई मौत - लदा ट्रैक्टर पलट जाने से महिला की मौत

पलामू के छत्तरपुर में एक अनियंत्रित होकर पत्थर से लदा ट्रैक्टर पलटने से महिला की मौत हो गई है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है.

woman-died-due-to-tractor-overturning-in-palamu
पलामू: टैक्टर पलटने से महिला की मौत, पानी लेकर जा रही थी कलावती

By

Published : Jan 7, 2021, 4:38 PM IST

पलामूःजिले के छत्तरपुर कर्मा चेराई रोड के बिचला टोला में एक अनियंत्रित होकर पत्थर से लदा ट्रैक्टर पलट जाने से महिला की मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- बिजली बकाए की वसूली के लिए त्रिपक्षीय समझौते से राज्य सरकार ने खुद को किया अलग, कैबिनेट की मुहर

जानकारी के अनुसार हुटूकदाग पंचायत के बिचला टोला निवासी कलावती देवी 45 वर्षीय अपने घर के बाहर चापा नल से पानी लेकर जा रही थी. इसी बीच पत्थर लदा ट्रैक्टर अचानक महिला को धक्का मारते हुए पलट गया, जिससे गंभीर रूप से घायल हो गई. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में छत्तरपुर अनुमंडलीय अस्पताल भेजा. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद मेदिनीनगर रेफर कर दिया था. रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details