पलामूःपांकी थाना क्षेत्र में सरसो तेल निकालने वाली मशीन में महिला की साड़ी फंस गई. इससे महिला की मौत हो गई है. यह घटना सोमवार सुबह की है. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पलामू में मशीन में महिला की साड़ी फंसने से हुई मौत, पहुंची थी सरसो से तेल निकलवाने - पलामू न्यूज
पलामू के पांकी थाना क्षेत्र में महिला की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि महिला सरसो लेकर तेल निकलवाने पहुंची थी. इसी दौरान तेल निकालने वाली मशीन में साड़ी फंस गई, जिससे गंभीर रूप से जख्मी हो गई. इलाज के लिए रिम्स ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई है.
यह भी पढ़ेंःपलामू में विवाहिता ने की आत्महत्या, नहीं पता चल सका वजह
ताल गांव की रहने वाली मुन्नी देवी सरसो लेकर तेल निकलवाने पहुंची थी. मशीन चालक को सरसो देकर कुछ दूरी पर बैठ गई. इसी दौरान महिला की साड़ी मशीन के संपर्क में आ गई और महिला को अपनी तरफ खींच लिया. चालक जब तक मशीन बंद करता, तब तक महिला मशीन की चपेट में आ चुकी थी. चालक ने आनन फानन में मशीन को बंद किया. लेकिन महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी. इसके बाद घायल महिला को इलाज के लिए पांकी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद रिम्स रेफर कर दिया. रिम्स ले जाने के दौरान जख्मी महिला मुन्नी देवी की रास्ते में मौत हो गई है.