पलामू: प्रमंडलीय मुख्यालय मेदनीनगर के कान्दू मोहल्ला इलाके में ट्रेन से कटकर एक महिला की मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलने के बाद रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सुषमा एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षक थी.
रेलवे पटरी में फंसी महिला की साड़ी, ट्रेन के चपेट में आने से हुई मौत
पलामू के कान्दू मोहल्ला इलाके में ट्रेन से कटकर एक महिला की मौत हो गई. महिला रेलवे ट्रैक पार कर रही थी. इसी दौरान उनकी साड़ी फंस गई और ट्रेन आ गई. ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार, सुषमा रेलवे ट्रैक पार कर रही थी, इसी दौरान उनकी साड़ी ट्रैक में फंस गई. तभी एक ट्रेन आ गई, जिसके चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई. शुरुआत में शव की पहचान नहीं हो पाई. सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद सुषमा के परिजनों ने शव की पहचान की.
इसे भी पढ़ें:-पलामू में दो बाइक के बीच टक्कर, होम गार्ड जवान समेत 2 की मौत, 1 गंभीर
स्कॉर्पियो की हुई चोरी
टाउन थाना क्षेत्र के सूचना इलाके से एक स्कॉर्पियो की चोरी हो गई. इस मामले में संजय कुमार मेहता ने टाउन थाना में एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने घटनास्थल से कुछ दूरी पर लगे सीसीटीवी के फुटेज निकाले हैं, जिसमें दो व्यक्ति स्कॉर्पियो की चोरी करते हुए दिख रहा है.