पलामूः जिले के छतरपुर थाना चौक के पास बस की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. महिला की पहचान छतरपुर थाना क्षेत्र निवासी मंटू सिंह के पत्नी ज्ञानती देवी के रूप में हुई है. वहीं हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर विरोध जताया. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है.
पलामू में सड़क दुर्घटनाः बस की चपेट में आने से महिला की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया रोड जाम - छतरपुर पुलिस
पलामू में रफ्तार का कहर एक बार फिर दिखा है. बस की चपेट में आने से एक महिला की जान चली गई है. हादसा छतरपुर थाना क्षेत्र का है. वहीं घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. Woman dies after being hit by bus in Palamu.
Published : Nov 4, 2023, 1:30 PM IST
सड़क पार करने के दौरान महिला बस की चपेट में आईःजानकारी के अनुसार सिंह ट्रेवल्स की बस छत्तीसगढ़ के कोरबा से डेहरी ऑन सोन जा रही थी. वहीं महिला सुबह करीब 6:30 बजे मॉर्निंग वॉक करने घर से निकली थी. इस क्रम में महिला सड़क पार करने लगी. इसी दौरान सामने से आ रही बस की चपेट में आ गई. जिससे महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना औरंगाबाद-मेदिनीनगर मुख्य पथ पर छत्तरपुर थाना के समीप हुई है.
घटना से आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जामः वहीं घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया. इस बात की जानकारी मिलते ही छतरपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश में जुट गई. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है. बताया जाता है कि अगर बस चालक की लापरवाही सामने आई तो उस पर गाज गिरनी तय है.
बस चालक के खिलाफ कार्रवाई में जुटी पुलिसःवहीं, इस संबंध में छतरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार ने बताया कि यह मामला पुलिस के संज्ञान में आया है. पुलिस बस चालक के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. खबर लिखे जाने तक परिजन शव के साथ घटना स्थल पर ही डटे रहे.