पलामू: दिवाली के दिन पलामू के हुसैनाबाद में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. शनिवार को जपला-सोननगर रेलखंड के जपला रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर एक महिला ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ चलती मालगाड़ी के आगे छलांग लगा दी.
इस घटना में मां और 5 वर्षीय मासूम की मौत हो गई, जबकि 3 वर्षीय बच्चे का एक पैर कट गया. घटना की सूचना मिलते ही जपला आरपीएफ के जवानों ने दोनों बच्चों को स्थानीय लोगों के सहयोग से हुसैनाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने एक बच्चे को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे घायल बच्चे को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर के मेदिनीराय मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर कर दिया.