पलामू: जिले के छत्तरपुर थाना अंतर्गत डाली गांव में एक विवाहित महिला ने अपनी दो मासूम बच्चों के साथ गांव के सुनसान जगह पर कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना बुधवार 2 बजे की है. छत्तरपुर पुलिस ने महिला सहित दोनों मासूम बच्चों के शव को बरामद कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, छत्तरपुर थाना क्षेत्र के डाली गांव के अनिल यादव की 30 वर्षीय पत्नी अनीता देवी, 5 साल की बेटी और 3 साल के बेटे के साथ अपने घर से कुछ दूर स्थित कुएं में कूदकर जान दे दी. सुसाइड की इस घटना की भनक गांव से दूर होने के कारण किसी को नहीं लगी. ग्रामीणों ने पंचायत के मुखिया अमित जयसवाल को इसकी सूचना दी. इसके बाद छत्तरपुर पुलिस को भी जानकारी दी गई. थाना प्रभारी बासुदेव मुंडा ने घटना स्थल पहुंचकर महिला व दोनों बच्चे के शव को कब्जे में लिया. महिला के पति बाहर कमाने के लिए गए हुए थे. मामला आपसी विवाद का बताया जा रहा है. घटना के बाद से गांव में मातम छा गया है.
पलामू में एक महिला ने दो बच्चों संग की आत्महत्या - Woman commits suicide with her two children in Palamu
महिला और बच्चों का शव
18:33 November 20
महिला ने दो बच्चों के साथ कुएं में कूदकर दी जान
Last Updated : Nov 21, 2019, 7:36 AM IST
TAGGED:
Woman commits suicide