झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में महिला ने की खुदकुशी, कारणों का अब तक खुलासा नहीं - खोड़ी गांव में महिला ने की खुदकुशी

पलामू के खोड़ी गांव में महिला ने खुदकुशी कर ली. अब तक यह पता नहीं चल सका है कि महिला ने किन कारणों से यह कदम उठाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Woman commits suicide in Palamu
पलामू में महिला ने की खुदकुशी

By

Published : May 6, 2021, 5:05 PM IST

पलामू:पलामू में एक बुजुर्ग महिला ने खुदकुशी कर ली. घटना छत्तरपुर थाना क्षेत्र के खोड़ी गांव की है. मृतका का नाम शिवानी कुंवर था. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें:पलामू टाइगर रिजर्व में हाई अलर्ट, वन्य जीवों को कोरोना से बचाने उठाए गए कई कदम

घटना के संबंध में बताया जा रहा है महिला घर में अकेले रहती थी. महिला के पति की मौत पहले हो चुकी थी और उसके कोई बच्चे नहीं हैं. पति ने दो शादी की थी. दूसरी पत्नी की बेटी बगल में ही रहती है. वह हर दिन महिला को खाना देने आती थी. बुधवार को वह घर आई और दरवाजा खटखटाया तो महिला ने नहीं खोला. इसके बाद कुछ और लोगों को यह जानकारी दी. लोग जुटे और घर में झांककर देखा तो महिला फंदे से लटकी थी. अब तक यह नहीं पता चल सका है कि महिला ने किन कारणों से यह कदम उठाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details