पलामू: घर में अकेली महिला और बुजुर्ग व्यक्ति को ठग अपना निशाना बना रहे हैं. इसका उदाहरण पलामू में देखने को मिला है. दो ठग एक बुजुर्ग महिला के पास गए और उनके भविष्य को देखा, फिर दोनों ठग ने बुजुर्ग महिला को जेवरात निकालकर एक बैग में रखने को कहा. जेवरात को बैग में रखने के बाद ठगों ने महिला को 41 कदम पीछे चलने को कहा. महिला जैसे ही 41 कदम पीछे गई ठग जेवरात को लेकर भाग गए (Woman cheated in Palamu). यह घटना है पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के बाजार की है. बुजुर्ग महिला के बेटे के आवेदन के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. पुलिस सीसीटीवी और अन्य साधनों से दोनों ठगों की खोज के लिए अभियान चला रही है.
ये भी पढ़ें-पलामू पुलिस को मिली कामयाबी, लाखों रुपए के गांजे के साथ प्रमुख का पति सहित तीन गिरफ्तार
पहले हाथ देख बताया भविष्य फिर कहा चलो 41 कदम पीछे, और लाखों के जेवरात लेकर हो गए फरार - Palamu News
पलामू में महिला से ठगी (Woman cheated in Palamu) का मामला सामने आया है. दो ठगों इस ठगी की घटना को अंजाम दिया है. पीड़ित की ओर से थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
दरअसल, मेदिनीनगर सब्जी बाजार क्षेत्र की अन्नपूर्णा देवी नामक बुजुर्ग महिला घर में अकेली थी, इसी क्रम में दो ठग उनके घर आए. ठगों ने खुद को हांथ देख भविष्य बताते वाला बताया. उसके बाद दोनों अन्नपूर्णा देवी का हाथ देखने लगे. दोनों ने अन्नपूर्णा देवी को भविष्य और परिवार के संबंध में कई जानकारी दी. अन्नापूर्णा देवी को दोनों पर विश्वास हो गया. इसी क्रम में दोनों ठगों ने अन्नपूर्णा देवी को कहा कि सारे जेवरात को वह एक बैग में रख दे, उसके बाद वे आगे का भविष्य बता पाएंगे. अन्नपूर्णा देवी ठगों के झांसे में आ गईं. लाखों के जेवरात को बैग में रख दिया. बैग में जेवरात रखने के बाद ठगों ने अन्नपूर्णा देवी को 41 कदम पीछे चलने को कहा और पीछे मुड़कर देखने के लिए मना किया.
अन्नपूर्णा देवी करीब 41 कदम आगे गई और फिर जब पीछे मुड़कर देखा तब तक दोनों ठग जेवरात लेकर फरार हो चुके थे. बाद में उन्होंने पूरे मामले की जानकारी अपने पड़ोसी और परिजनों को दी. पुलिस के दिए आवेदन में जेवरात की कीमत करीब 4.5 लाख रुपये बताई गई है. पलामू टाउन थाना प्रभारी अभय कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस मामले में अनुसंधान कर रही है.