झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हत्या या आत्महत्या? ससुराल में मिला विवाहिता शव, दो साल पहले हुआ था प्रेम-विवाह का विरोध

पलामू के पाटन थाना क्षेत्र में एक विवाहिता का शव उसके ससुराल से बरामद हुआ है. इसको लेकर महिला के परिजनों ने पति और ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. युवती ने दो साल पहले विरोध के बावजूद प्रेम विवाह किया था. वहीं गुमला में एक 19 साल की युवती ने आत्महत्या कर ली. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

woman body found hanging
पलामू में महिला का शव लटका मिला

By

Published : Jun 20, 2021, 10:22 PM IST

पलामूःजिला में हर महीने 15 से 20 लोग प्रेम विवाह कर रहे है और ऐसे ही मामले पुलिस के पास भी पहुंच रहे हैं. इन सबके बीच अब प्रेम विवाह में हत्या और आत्महत्या की खबरें भी निकल कर सामने आने लगी है. ऐसा ही मामला पाटन थाना क्षेत्र में सामने आया है. जहां एक युवती का शव उसके ससुराल में मिला. युवती ने परिजनों के विरोध के बावजूद अपने प्रेमी से ही अंतरजातीय विवाह किया था. शादी के दो साल बाद ऐसी घटना सामने आई है. इसको लेकर कई सवाल उठ रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः-धनबाद: प्रेमी ने की आत्महत्या, प्रेमिका से चल रहा था विवाद

घटना पाटन थाना क्षेत्र के करार गांव की है. मामले में युवती के परिजनों ने प्रेमी (अब पति) और उसके घरवालों पर हत्या का आरोप लगाया है. सूचना मिलने के बाद पाटन थाना प्रभारी प्रकाश कुमार मौके पर पहुंच गए हैं और शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच में भेज दिया है.

साल 2019 में हुआ था अंतरजातीय विवाह, दोनों के परिवार ने किया था विरोध

पाटन थाना क्षेत्र के करार गांव के राकेश कुमार और पूजा कुमारी का 2018 से प्रेम संबंध था. इस प्रेम संबंध के खिलाफ दोनों के परिजन थे. दोनों की जाति अलग-अलग होने के बावजूद साल 2019 में दोनों ने प्रेम विवाह किया था. जानकारी के अनुसार विवाह के आठ से नौ महीने बाद दोनों के बीच झगड़ा होने लगा था.

परिजनों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

राकेश कुमार के परिजनों ने पुलिस को बताया है कि पूजा ने आत्महत्या की है. घटना के वक्त घर में कोई नहीं था. इधर मामले में पूजा के परिजनों ने पुलिस को बताया है कि उनसे अक्सर दहेज की मांग की जाती थी. दहेज नहीं मिलने के कारण उसकी हत्या की गई है. पाटन थाना प्रभारी प्रकाश कुमार ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. वहीं, पूजा के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को आवेदन दिया है.

इसे भी पढ़ें-रूपा तिर्की केसः फॉरेंसिक टीम रीक्रिएट करेगी क्राइम सीन, जांच के लिए इसी हफ्ते पहुंच सकती है टीम

गुमला में एक युवती ने की आत्महत्या

गुमला के सुरसांग थाना क्षेत्र के मोकरा बरटोली में एक 19 साल की युवती फांसी लगा ली. मोकरा बरटोली निवासी विश्वनाथ खड़िया ने बताया कि रविवार सुबह देर तक मेरी बेटी अपने कमरे से नहीं निकली तब उसके कमरे में गया तो देखा की बेटी फांसी के फंदे से लटकी हुई है, आननफानन में उसे फंदे से उतार कर सुरसांग पुलिस को सूचना दिया गया. लेकिन तब तक युवती की मौत हो चुकी थी.

विक्षिप्त जैसी होती थी युवती

सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी संदीप राज दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं मृतका के परिजनों ने कहा कि बेटी की हालत विक्षिप्त जैसी होती थी, फिलहाल सुरसांग थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है और आत्महत्या के कारणों में जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details