पलामू: जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के लोटनिया गांव के पास उत्तर कोयल मुख्य नहर में 22 साल अज्ञात युवती का शव बरामद हुआ है. ग्रामीणों ने देखा कि एक अज्ञात युवती का शव लोटनिया गेट में फंसा हुआ है. पुलिस को इसकी सूचना दी गई. सूचना के बाद पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया. युवती नीले रंग का जींस पैंट और पिंक कलर की टी शर्ट पहनी हुई है, शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.
कोयल मुख्य नहर में एक युवती का शव बरामद, शिनाख्त नहीं
पलामू के उत्तर कोयल मुख्य नहर में एक युवती का शव बरामद किया गया है. फिलहाल, पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुटी है.
शव
ये भी पढ़े-झारखंड विधनसभा उपचुनावः गठबंधन के स्टार प्रचारक होंगे सीएम हेमंत और कांग्रेस कोटे के 4 मंत्री
थाना प्रभारी पीडी मेहरा ने पत्रकारों को बताया कि किसी व्यक्ति को इस युवती के बारे में जानकारी मिले तो वो हुसैनाबाद थाना को सूचना दें. हुसैनाबाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है. थाना प्रभारी ने कहा है कि किसी थाने में कोई कांड या गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज है तो हुसैनाबाद थाना में सूचना दे सकते हैं.