पलामू: जिले में शराब के झगड़े में पत्नी ने अपने पति की हत्या कर डाली. हत्या के आरोप में पुलिस ने पत्नी को गिरफ्तार किया है. घटना पलामू के रामगढ़ थाना क्षेत्र के डाटम गांव की है. डाटम के भरोसा साव नामक व्यक्ति शराब के नशे में अपने पत्नी के साथ झगड़ा कर रहा था. इसी क्रम में पत्नी लालती देवी ने घर में रखे कांटेदार डंडे से भरोसा के सिर पर वार कर दिया. इससे भरोसा साव की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के कुछ दिन पहले भी शराब पीने को लेकर पति और पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था. इस झगड़े में लालती देवी ने अपने पति की जमकर पिटाई की थी.
पलामूः पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, बेटे को भी मार कर चुकी है - पलामू में शराब को लेकर पत्नी ने पति को मारा
पलामू में शराब के झगड़े में पत्नी ने अपने पति की हत्या कर डाली. घटना पलामू के रामगढ़ थाना क्षेत्र के डाटम गांव की है. 2007 में भी महिला बेटे की हत्या के आरोप में भी जेल गई थी.
ये भी पढ़ें: झारखंड राज्यसभा चुनाव 2016 में गड़बड़ी की जांच तेज, बाबूलाल मरांडी, प्रदीप यादव और चमरा लिंडा से हुई पूछताछ
इस पिटाई में भरोसा के सिर और हाथ में गंभीर रूप से चोट लगी थी. दोबारा हुए झगड़े में लालती देवी ने भरोसा साव के पुराने जख्म पर डंडे से वार कर दिया था. जिस कारण मौके पर ही भरोसा की मौत हो गई. मृतक के भाई के बयान के आधार पर पत्नी लालती देवी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया, जिसके बाद पुलिस ने लालती देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. 2007 में वह बेटे की हत्या के आरोप में भी जेल गई थी.