पत्नी ने पति को मारा चाकू, बीच-बचाव करने आया देवर पर भी किया हमला - बीच-बचाव करने आया देवर पर भी किया हमला
पलामू में मामूली विवाद के बाद एक महिला ने अपने पति और देवर को चाकू मार दिया. पति की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया है.
पलामू:मामूली विवाद में एक महिला ने अपने पति और देवर के ऊपर चाकू से हमला कर दिया. इस घटना में पति की हालत गंभीर है जबकि पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया है. पति को इलाज के लिए डॉक्टरों ने रिम्स रेफर कर दिया है. जानकारी के अनुसार लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के रेवारातु गांव में जितेंद्र कुमार रवि और उनकी पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसी क्रम में पत्नी ने चाकू से जितेंद्र कुमार रवि पर वार कर दिया. बीच-बचाव करने आए देवर पर भी चाकू से हमला कर दिया.
ये भी पढ़ें-इंसानियत शर्मसारः प्रसव पीड़ा से कराहती महिला को अस्पताल ने भगाया, सड़क पर दिया बच्चे को जन्म
घटना के बाद परिजनों ने दोनों को इलाज के लिए लेस्लीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया जहां डॉक्टरों ने जितेंद्र को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया है. जितेंद्र की मां रेवा राजू पंचायत की मुखिया है, जबकि जितेंद्र खुद रोजगार सेवक है.