पलामू: जिले के हैदरनगर देवी धाम परिसर में पीएम उज्ज्वला योजना के 300 लाभुकों को गैस सिलेंडर और चूल्हा दिया गया. वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह ने कहा कि उज्ज्वला योजना के वितरण में पलामू जिला राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया है, जबकि पलामू जिला में हैदरनगर प्रखंड ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है.
पलामूः सफेद राशन कार्ड धारकों को भी मिलेगा पीएम उज्ज्वला योजना का लाभ
पलामू में गुरुवार को पीएम उज्जवला योजना के लाभूकों के बीच गैस सिलेंडर और चूल्हा का वितरण किया गया. इस मौके पर 20 सूत्री उपाध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह ने कहा कि सफेद राशन कार्ड धारकों को भी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ मिलेगा.
उपाध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह ने कहा कि दो महीने के अंदर बचे हुए 43 हजार लाभुकों को गैस कनेक्शन और चूल्हा उपलब्ध करा दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि सफेद राशन कार्ड धारकों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ मिलेगा. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं पर विस्तृत प्रकाश डाला. उपाध्यक्ष ने कहा कि विभिन्न योजनाओं का लाभ देकर सरकार ने गृहणियों को घर की मालकिन का हक दिला कर उन्हें सम्मान देने का भी काम किया जा रहा है. इस मौके पर प्रखंड की 4 उज्ज्वला दीदीयों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में आपूर्ति पदाधिकारी, मुखिया समेत कई भाजपा नेता शामिल थे.