झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में व्हाइट फंगस का मरीज मिला, ब्लैक फंगस का भी मिल चुका है मरीज

पलामू में व्हाइट फंगस का मरीज मिला है. पीड़ित चैनपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है और उसकी उम्र 72 वर्ष बताई गई है. बुजुर्ग को रिम्स में भर्ती कराया गया है.

White fungus patient in Palamu found
पलामू में व्हाइट फंगस का मरीज मिला

By

Published : May 27, 2021, 10:25 PM IST

पलामूः पलामू में व्हाइट फंगस का मरीज मिला है, पीड़ित को इलाज के लिए रांची के रिम्स में भर्ती कराया गया है. व्हाइट फंगस से पीड़ित बुजुर्ग पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है और उसकी उम्र 72 वर्ष बताई गई है. आंख में दर्द और परेशानी की शिकायत के बाद पीड़ित बुजुर्ग नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राकेश कुमार के पास गए थे. हालांकि अभी बुजुर्ग की कोविड-19 रिपोर्ट आनी बाकी है. इससे करीब 10 दिन पहले पलामू में ब्लैक फंगस का मरीज मिला था.

ये भी पढ़ें-ब्लैक और व्हाइट फंगस: दोनों बीमारियों में अंतर और उपचार का जानें तरीका; क्या है डॉक्टरों की राय

पलामू में पीड़ित का इलाज करने वाले डॉक्टर राकेश कुमार ने बताया कि मरीज की आंखें निकली जैसी थीं और उसे काफी दर्द था. आंखों में कोई मूवमेंट नहीं था. शुगर लेवल भी काफी बढ़ा था. बुजुर्ग में सारे लक्षण कोविड-19 से जुड़े हुए थे. हालांकि उन्होंने कोविड-19 की जांच नहीं करवाई थी. उन्होंने बताया कि उन्हें व्हाइट फंगस का शक हुआ था. इसके बाद उन्होंने बुजुर्ग की दोनों आंखों का सिटी स्कैन कराया. सिटी स्कैन में व्हाइट फंगस की पुष्टि हुई थी. डॉ. राकेश ने बताया कि उसके बाद उन्होंने मरीज को रिम्स रेफर कर दिया था, रिम्स में भी मरीज में व्हाइट फंगस की पुष्टि हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details