झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Palamu News: सफेदपोश नक्सली पुलिस की रडार पर, बालू और माइंस कारोबारी कर रहे उग्रवादियों की मदद - पलामू समाचार

पलामू पुलिस को टीएसपीसी का पर्चा और डायरी बरामद हुआ है, जिसमें कई सफेदपोश बालू और माइंस कारोबारियों का खुलासा हुआ है, जो नक्सलियों की मदद करते हैं.

Etv Bharat
palamu-police

By

Published : Mar 26, 2023, 7:47 PM IST

Updated : Mar 26, 2023, 7:54 PM IST

एसपी, चंदन कुमार सिन्हा

पलामू: नक्सलियों के खिलाफ पलामू पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है. नतीजा है कि नक्सलियों का प्रभाव बेहद कम होता जा रहा है. ताजा मामले में पलामू पुलिस को कई ऐसे नाम मिले हैं, जो नक्सलियों के लिए काम करते हैं और समाज में सफेदपोश बनकर रहते हैं. ये सफेदपोश किसी हस्ती के साथ दिन में घूमते हैं और घटना को अंजाम देने के लिए दस्ता में शामिल हो जाते हैं.

यह भी पढ़ें:Palamu News: नक्सल संगठन बने आपराधिक गिरोह, आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों ने किया खुलासा

पलामू पुलिस ने शनिवार को प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी से जुड़े हुए पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार सदस्यों के पास से पलामू पुलिस ने टीएसपीसी का पर्चा और डायरी बरामद किया है. इस पर्चा और डायरी में कई सफेदपोशो के नाम है, जो नक्सलियों को आर्थिक और कई तरह से मदद करते हैं. पुलिस सभी नामों का सत्यापन कर रही है और उनके खिलाफ अभियान की तैयारी कर रही है.

टीएसपीसी के पास से बरामद पर्चा में कई बातों काजिक्र: पलामू पुलिस को टीएसपीसी के पास से बरामद पर्चा में कई बातों का जिक्र है, जिसमें बालू के कारोबार और बालू कारोबारियों के साथ समझौता की बात कही गई है. टीएसपीसी के पर्चा में अन्य कई बिंदुओं पर भी जानकारी दी गई है, जिस पर पुलिस छानबीन कर रही है. पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस की कार्रवाई में इस बात का खुलासा हुआ है कि बहुत सारे नक्सलियों के सहयोगी हैं, जो सिविलियन की लाइफ जीते हैं. पुलिस ने सभी के खिलाफ सबूतों को जुटा कर कार्रवाई की योजना तैयार किया है. कई ऐसे नाम हैं, जो पहली बार नक्सल गतिविधि के लिए सामने आए हैं, जिस पर पुलिस कार्रवाई कर रही है. पलामू में प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी, भाकपा माओवादी , झारखंड जनमुक्ति परिषद के कैडर बेहद ही कम हो गए हैं. लेकिन, इनके समर्थकों की एक लंबी सूची है, जो समय-समय पर हिंसक घटनाओं में नक्सलियों का साथ देते हैं. पुलिस अब समर्थकों और सफेदपोश के खिलाफ कार्रवाई में जुट गयी है.

Last Updated : Mar 26, 2023, 7:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details