पलामू:पलामू में भीषण गर्मी के कारण आम लोगों के साथ वन्य जीव भी प्रभावित हो रहे हैं. अप्रैल और मई के पहले हफ्ते में यहां देश के अधिकतम तापमान का रिकॉर्ड दर्ज किया गया. चिलचिलाती धूप और अब तक वर्षा नहीं होने के कारण एशिया प्रसिद्ध पलामू टाइगर रिजर्व इलाके में जल संकट गहरा गया है. टाइगर रिजर्व के सभी प्राकृतिक जलस्रोतों कोयल, बूढ़ा औरंगा समेत कई नदियों के सूख जाने के कारण पानी की तलाश में जंगली जानवर भटक रहे है.
ये भी पढ़ें:- पलामू टाइगर रिजर्व में बाइक से होगी वन्य जीवों की निगरानी, 40 वन रक्षियों को मिली मोटरसाइकिल
पीटीआर में बनाए गए कृत्रिम टब:पानी के लिए भटक रहे जानवरों के लिएपीटीआर (Palamu Tiger Reserve) प्रबंधन जुटा हुआ है. पूरे इलाके में पानी संकट दूर करने के लिए करीब 160 से अधिक कृत्रिम टबों का निर्माण करवाया गया है. इन टबों में टैंकरों के माध्यम से पानी की सप्लाई की जा रही है. ताकी जानवरों को समय समय पर पानी मिलता रहे. पलामू टाइगर रिजर्व के उप निदेशक मुकेश कुमार ने बताया गर्मी के कारण वन्य जीवो को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में टबों का निर्माण कर एक दर्जन से अधिक टैंकरों से पानी की आपूर्ति शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि पूरी प्रक्रिया का अधिकारियों के द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है.
ये भी पढे़ं:- 12 अप्रैल को देश में सबसे गर्म शहर बना पलामू, भीषण गर्मी के कारण शिक्षकों ने की स्कूल के समय में परिवर्तन की मांग
पानी संकट को लेकर हाई अलर्ट पर अधिकारी:गर्मी और पानी के संकट को देखते हुए पूरे पलामू टाइगर रिजर्व के इलाके में अधिकारी हाई अलर्ट पर है. पेट्रोलिंग टीम और ट्रैक्टर लगातार वन्यजीवों की गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं. पीटीआर के निदेशक कुमार आशुतोष ने बताया कि कई प्राकृतिक जलस्रोत सूख गए हैं लेकिन प्रबंधन की तरफ से वन्यजीवों को पानी उपलब्ध करवाने के लिए पहल किया गया और टैंकरों से पानी की आपूर्ति शुरू कर दी गई है. बता दें कि पलामू टाइगर रिजर्व पूरे भारत में बाघ ,हाथी ,हिरण ,इंडियन ग्रे वुल्फ, भालू, तेंदुआ के लिए प्रसिद्ध है. इसमें 360 से भी अधिक प्रकार के विभिन्न पक्षियां भी पाई जाती है.