झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चढ़ा पलामू का पाराः जंगलों में गहराया जल संकट, शिकार को लेकर अलर्ट जारी

गर्मी बढ़ने के साथ ही पलामू का पारा चढ़ने लगा है. यहां तापमान 42 डिग्री तक पहुंच गया है, जिसके बाद कई इलाकों में जल सकंट पैदा हो गया है. इससे भटकते वन्य जीवों का शिकार होने की चिंता बढ़ गई.

palamu news
जंगलो में गहराई जल संकट

By

Published : Apr 27, 2021, 6:39 PM IST

पलामूः गर्मी बढ़ने के साथ ही पूरे झारखंड का पारा बढ़ गया है, अगर बात पलामू की करें, तो यहां पारा 42 डिग्री को पार कर गया है. तापमान बढ़ने के साथ ही पलामू के जंगलों में जल का संकट पैदा हो गया है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़े-पैदल दिल्ली जा रहीं चार नाबालिग लड़कियों का पुलिस ने किया रेस्क्यू, सीडब्लूसी को सौंपा

सूख गई है नदियां और पोखर

पलामू के अधिकतर नदियां और पोखर सूख गई है. गर्मी के दौरान पानी की तलाश में भटके जंगली जीवों का ग्रामीण शिकार कर लेते हैं. पलामू वन विभाग में गर्मियों के दौरान भटकते जीवों के शिकार को लेकर प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है.

जानवरों को शिकार से बचाने की कोशिश

पलामू डीएफओ राहुल कुमार बताते हैं कि गर्मियों के दिनों में अक्सर जंगली जीव भटककर गांव की तरफ रुख करते हैं. इस दौरान उनका शिकार कर लिया जाता है. उन्होंने बताया कि मामले में ग्रामीणों से अपील भी की गई है और अलर्ट जारी करते हुए सभी इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई है.

पलामू मनातू, पांकी, तरहसी, पिपराटांड़, सतबरवा, चैनपुर, रामगढ़, पांडु के इलाके से अक्सर जानवरों के शिकार की खबरें सामने आती हैं. साल 2020 की गर्मियों में शिकार के 16 से अधिक मामले दर्ज किए गए थे. पलामू टाइगर रिजर्व से सटे हुए इलाकों में अक्सर हिरण भटक कर गांव में आ जाते हैं. ग्रामीण हिरण के अलावा जंगली सुअरों का भी शिकार करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details