पलामूः कोरोना वायरस को लेकर जिले में हाई लेवल अलर्ट जारी किया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने पलामू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल परिसर से बाहर जीएनएम कॉलेज में वार्ड बनाया है. जहां कोरोना वायरस की चपेट में आए मरीजों का इलाज किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-ब्रेकअप के बाद प्रेमी का कांड, फेसबुक पर प्रेमिका को बनाया 'कॉल गर्ल', पुणे पुलिस ने रांची से दबोचा
गौरतलब है कि पलामू में करीब एक महीना पहले पीएमसीएच परिसर के अंदर वार्ड बनाया गया था. लेकिन उस वक्त पीएमसीएच में निर्माण कार्य के कारण वार्ड को तोड़ दिया गया था. ईटीवी भारत ने प्रमुखता के साथ इस खबर को उठाया था.
जानकारी के अनुसार अब जीएनएम कॉलेज में एक वार्ड बनाया गया है, जिसमें कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज होना है. लेकिन आज तक उस भवन में कॉलेज की शुरुआत नहीं हुई है. वहीं, सिविल सर्जन डॉ जॉन एफ कैनेडी ने बताया कि मामले में हाई लेवल अलर्ट जारी किया गया है. कोरोना को लेकर कई कदम उठाए गए हैं. वार्ड बनाने के साथ ही वार्ड के लिए विशेष कर्मियों की तैनाती की गई है.