झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर पलामू में अलर्ट, अस्पताल से बाहर बनाया गया वार्ड

पलामू में कोरोना वायरस के मरीजों के इलाज के लिए अलग से जीएनएम कॉलेज में वार्ड बनाया गया है. लेकिन कॉलेज में ताला लगा पड़ा है, कॉलेज की शुरुआत अब तक नहीं हुई है.

ward made in GNM College  for the treatment of corona virus patients is locked
बंद पड़ा जीएनएम कॉलेज

By

Published : Mar 6, 2020, 10:27 AM IST

पलामूः कोरोना वायरस को लेकर जिले में हाई लेवल अलर्ट जारी किया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने पलामू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल परिसर से बाहर जीएनएम कॉलेज में वार्ड बनाया है. जहां कोरोना वायरस की चपेट में आए मरीजों का इलाज किया जाएगा.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-ब्रेकअप के बाद प्रेमी का कांड, फेसबुक पर प्रेमिका को बनाया 'कॉल गर्ल', पुणे पुलिस ने रांची से दबोचा

गौरतलब है कि पलामू में करीब एक महीना पहले पीएमसीएच परिसर के अंदर वार्ड बनाया गया था. लेकिन उस वक्त पीएमसीएच में निर्माण कार्य के कारण वार्ड को तोड़ दिया गया था. ईटीवी भारत ने प्रमुखता के साथ इस खबर को उठाया था.

जानकारी के अनुसार अब जीएनएम कॉलेज में एक वार्ड बनाया गया है, जिसमें कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज होना है. लेकिन आज तक उस भवन में कॉलेज की शुरुआत नहीं हुई है. वहीं, सिविल सर्जन डॉ जॉन एफ कैनेडी ने बताया कि मामले में हाई लेवल अलर्ट जारी किया गया है. कोरोना को लेकर कई कदम उठाए गए हैं. वार्ड बनाने के साथ ही वार्ड के लिए विशेष कर्मियों की तैनाती की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details