झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मेदिनीनगर में मतदाता जागरूकता के लिए अनोखी पहल, कोयल नदी तट पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन - जागो वोटर जागो

विधानसभा आम चुनाव-2019 को लेकर पलामू जिले में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में बुधवार को मेदिनीनगर के स्वीप कोषांग की ओर से कोयल नदी तट पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के स्कूली छात्र-छात्राओं समेत सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया.

रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

By

Published : Nov 6, 2019, 12:55 PM IST

पलामू:विधानसभा आम चुनाव-2019 को लेकर जिला प्रशासन की ओर से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जिसे लेकर बुधवार को जिला स्वीप कोषांग की ओर से कोयल नदी के तट पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

देखें पूरी खबर

विधानसभा आम चुनाव के पहले चरण के लिए 30 नवंबर को वोटिंग होनी है. इस क्रम में पलामू के 5 विधानसभा सीटों पर भी इसी तारीख को वोट डाले जाएंगे, जिसे लेकर जिला प्रशासन मतदाताओं को जागरूक करने में लगा है. जिला प्रशासन के द्वारा इसके तहत जिले में कई कार्यक्रम भी कराए जा रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार को जिले की लाइफ लाइन कही जानेवाली कोयल नदी के तट पर डेढ़ किलोमीटर के दायरे में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस रंगोली प्रतियोगिता में शहर के सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया.

ये भी पढ़ें:- पुलिस टेक्नोलॉजी एक्जिविशन में छाई झारखंड पुलिस, PM मोदी ने भी की तारीफ

जिला प्रशासन की ओर से स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. मेदिनीनगर में कोयल नदी तट पर आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में सरकारी, गैरसरकारी स्कूलों की छात्राएं, शिक्षिकाएं, आंगनबाड़ी सेविका, सखी मंडल की महिलाएं समेत शहर के कई लोगों ने हिस्सा लिया. इस दौरान नदी के तटीय क्षेत्रों में ट्रैफिक को पूरी तरह से रोक दिया गया था. बेहतर रंगोली बनाने वाले को जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details