पलामू: जिले में एक मरीज की मौत के बाद निजी अस्पताल में हंगामा और तोड़फोड़ की घटना हुई है. बीच-बचाव करने पहुंची पुलिस से भी परिजन और ग्रामीण भिड़ गये. बाद में गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे 75 को जाम कर दिया है. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी स्थानीय ग्रामीणों और परिजनों से बातचीत कर रहे हैं.
ऑपरेशन के बाद बिगड़ी हालत:मिली जानकारी के अनुसार, पलामू के सदर थाना क्षेत्र के चियांकी निवासी रूपा देवी नाम की महिला को प्रसव पीड़ा के बाद स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टर ने रूपा देवी का ऑपरेशन किया था. ऑपरेशन के बाद उनकी हालत बिगड़ गई, जिसके बाद परिजनों ने डॉक्टर और अस्पताल प्रबंधन पर कई गंभीर आरोप लगाए. बाद में रूपा देवी को बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया. रूपा देवी को इलाज के लिए रांची के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सोमवार की देर शाम उनकी मौत हो गयी.
मौत के बाद ग्रामीण आक्रोशित: रूपा देवी की मौत के बाद परिजन और स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो गये और अस्पताल में तोड़फोड़ की. मामले की जानकारी मिलने के बाद सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस के साथ परिजनों और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर एसडीपीओ सुरजीत कुमार समेत वरीय अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं.