पलामू:जिले के सीताडीह कुशवाहा टोला के ग्रामीण इन दिनों हाथियों के आतंक से परेशान हैं. जंगली हाथी प्रतिदिन रात को गांव में घुस कर किसानों के खेत में लगे धान और मक्का की फसल को नष्ट कर रहे हैं. जिससे किसान भयभीत और परेशान हैं.
मालूम हो कि इसके पहले भी गांव में बंदर और नीलगाय ने किसानों के फसल को नष्ट कर दिया था. प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी विजय प्रकाश मरांडी ने हाथियों के आतंक को रोकने के लिए वन विभाग को लिखित सूचना दी है. इसके बावजूद वन विभाग के पदाधिकारी जंगली जानवरों को रोकने के लिए कोई पहल शुरू नहीं किए हैं. जिससे किसानों में वन विभाग के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है.
फसल हो रहे बर्बाद
शाम होते ही पूर्णाडीह, झगरपुर, सीताडीह और झरना गांव मे हाथियों के घुसने की सूचना मिलते ही अफरा-तफरी मच जा रही है. लोग हिम्मत जुटाकर जंगली हाथियों को पटाखा और लुकवारी दिखाकर भगाने का काम कर रहे है. ग्रामीणों ने बताया कि हाथी प्रतिदिन गांव में घुसकर मक्का और धान के फसल को क्षति पहुंचा रहे हैं. मंगलवार की रात सीताडीह में कई किसानों के खेत में लगे मक्का के फसल को बर्बाद कर दिया.