झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नाबालिग की शादी रुकवाने गए दंडाधिकारी और पुलिस को ग्रामीणों ने घेरा, एफआईआर दर्ज - minor's marriage in palamu

Villagers surround police and magistrate in palamu
नाबालिग की शादी रुकवाने पहुंची पुलिस

By

Published : May 19, 2021, 2:46 PM IST

Updated : May 19, 2021, 4:57 PM IST

14:33 May 19

पुलिस को सूचना मिली थी कि मनातू में 14 साल की एक लड़की की शादी हो रही है

पलामू:मनातू थाना क्षेत्र के नावा चुनका में नाबालिग की शादी रुकवाने गए दंडाधिकारी और पुलिस को ग्रामीणों ने घेर लिया. ग्रामीण लाठी-डंडे से लैस थे. बाद में पुलिस अधिकारियों के समझाने के बाद ग्रामीण हटे और पुलिस वहां से निकल सकी. इस दौरान ग्रामीणों ने नाबालिग लड़की को गांव के किसी घर में छिपा दिया.

यह भी पढ़ें:कोरोना की मार: कुम्हारों को उठाना पड़ रहा भारी नुकसान, बाजार में नही पहुंच रहे खरीदार

पुलिस को देख उग्र हो गए ग्रामीण

पलामू चाइल्ड लाइन और सीडब्ल्यूसी को सूचना मिली थी कि नावा चुनका में एक नाबालिग लड़की की शादी हो रही है. इसी सूचना के आधार पर सीडब्ल्यूसी और चाइल्ड लाइन ने शादी रुकवाने का आदेश जारी किया. मनातू थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह और दंडाधिकारी शादी रुकवाने के लिए गांव में गए थे. इसी क्रम में परिजन और ग्रामीण उग्र हो गए और सभी को घेर लिया.

समझाने पर माने ग्रामीण

मनातू थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीणों को समझाने के बाद उन्होंने घेरा हटाया. परिजनों ने नाबालिग को कहीं छिपा दिया था. उन्होंने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. सीडब्ल्यूसी और चाइल्ड लाइन की पहल पर उंटारी थाना क्षेत्र में भी एक शादी को रुकवा लिया गया. परिजन एक नाबालिग की शादी करा रहे थे. पलामू चाइल्ड लाइन और सीडब्ल्यूसी की कार्रवाई में अब तक 9 नाबालिगों की शादी रुकवाई गई है.

Last Updated : May 19, 2021, 4:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details