पलामू: जिले में हाथियों का खौफ जारी है. इस खौफ से जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र स्थित चांद पंचायत इलाके के दो गांव के ग्रामीण घर छोड़कर रात सरकारी स्कूल में बिता रहे है. परसाखाड़ और नावा के करीब एक हजार ग्रामीण पिछले एक सप्ताह से दहशत में हैं.
हाथी के खौफ से स्कूल में रात बिता रहे ग्रामीण, एक दर्जन से अधिक घरों को पंहुचा चुका है नुकसान - पलामू में हाथी के खौफ से स्कूल में ग्रामीण रात बिता रहे
पलामू में एक जनवरी के बाद से दो गांवों के ग्रामीण स्कूल में रहने को मजबूर हैं. दिन में वह गांव में जाते हैं और फिर शाम में स्कूल में वापस आ जाते हैं. जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.
एक जनवरी के बाद से हाथी ने एक दर्जन घरों को नुकसान पंहुचाया है. बुधवार को हाथी ने नावा में पीडीएस दुकान और दो घरों को तोड़ दिया. एक जनवरी के बाद से हाथी नावा में दो और शाखा में आठ घरों को तोड़ चुका है. हाथी झुंड से भटका हुआ है. एक हाथी के कारण पूरे इलाके में दहशत है. ग्रामीण पटाखा छोड़कर हाथी को भगाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हाथी भाग नहीं रहा है. दोनों गांव के ग्रामीण अपनी रात स्कूल में बिता रहे हैं. दिन में वे खेतों में जाते हैं और रात में स्कूल वापस चले आते हैं. वहीं, वन विभाग की टीम भी दो दिनों से हाथियों को भगाने में लगे हुए हैं, लेकिन सफलता नहीं मिल रही है.