झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू: महिला के सिर मुंडवाने के मामले में 12 से अधिक लोगों पर FIR - महिला का मुंडवाया सिर

पलामू के चैनपुर में एक महिला के प्रेम संबंध से नाराज ग्रामीणों ने उसका सिर मुंडवा दिया और कालिख पोत कर पूरे गांव में घुमाया. इस मामले में 12 से अधिक लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. महिला करीब दो महीने पहले प्रेम प्रसंग में गायब हो गई थी.

case registered on 12 people on misbehaving with a woman in palamu
पलामू थाना

By

Published : Apr 5, 2021, 5:54 PM IST

Updated : Apr 5, 2021, 7:03 PM IST

पलामूःजिले में मानवता को शर्मसार करने वाला मामले सामने आया है. यहां कुछ दबंगों ने एक महिला का सिर मुंडवा कर और कालिख पोतकर गांव में घुमाया. जानकारी के अनुसार जिले केचैनपुर में यह शर्मनाक घटना घटी है. महिला के बाल मुंडवाने, कालिख पोतने के मामले में 12 से अधिक लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. पीड़ित महिला की ननद और पति पर नामजद, जबकि बाकी अज्ञात महिलाओं पर एफआईआर हुई है. चैनपुर थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता ने बताया कि पीड़ित महिला के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है. महिला को उज्ज्वला गृह भेजा जा रहा है. पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है.

ये भी पढ़ें-पलामू: पहले महिला का मुंडवाया सिर फिर पोती कालिख, पढ़ें पूरी खबर...

महिला तीन बच्चों की मां है. करीब दो महीने पहले प्रेम प्रसंग में वह गायब हो गई थी. रविवार को महिला को परिजनों ने प्रेमी के साथ देख लिया था. उसके बाद परिजन महिला को लेकर गांव आ गए. गांव में महिला की पिटाई की उसके बाद सिर मुंडवाया और गांव में घुमाया. उसके बाद महिलाओं ने उसे उसके प्रेमी के घर पंहुचा दिया.

ये भी पढ़ें-खूंटी में प्यार, ब्रेकअप और धोखा, जानें पूरा मामला

गांव की महिलाएं आक्रोशित

पीड़ित महिला के प्रेम संबंध को लेकर गांव की महिलाएं काफी आक्रोशित हैं. गांव की महिलाओं ने ही पीड़िता का मुंडन कर दिया है. जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला ने 25 हजार रुपये का सामूहिक ऋण भी लिया था, मगर वह चुका नहीं रही थी, इस कारण गांव की महिलाएं नाराज थीं. गांव की महिलाओं ने बैठक कर घटना को अंजाम दिया था. घटना के बाद जांच करने गई पुलिस को महिलाओं ने घेर लिया था.

Last Updated : Apr 5, 2021, 7:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details