झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नदी की तेज धार में बही सवारी गाड़ी, ग्रामीणों ने सभी 18 लोगों की बचाई जान

पलामू के मलय नदी में सवारी गाड़ी में सवार 18 यात्रियों को ग्रामीणों ने बचा लिया है. बता दें कि सवारी गाड़ी तेज धार में बहने लगी और ग्रामीण यह देख तुरंत नदी में छलांग लगाकर सभी को सकुशल बाहर निकाल लिया.

Villagers save people flowing in river in palamu, Passengers flowing in river in palamu, flowing vehicle in Palamu, पलामू में नदी में बह रहे लोगों को ग्रामीणों ने बचाया, पलामू में नदी में बहने लगे यात्री, पलामू में नदी में बहने लगी सवारी गाड़ी
यात्रियों को निकालते ग्रामीण

By

Published : Jul 22, 2020, 7:40 PM IST

पलामू: जिले के सतबरवा में एक बार फिर ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए डूबते हुए करीब 18 लोगों की जान बचाई है. मलय नदी में बह रही सवारी गाड़ी से यात्रियों को ग्रामीणों ने बाहर निकाला.

देखें पूरी खबर

तेज धार में बहने लगे लोग

बता दें कि सतबरवा में बुधवार को साप्ताहिक बाजार लगता है. घुटुआ के ग्रामीण सवारी गाड़ी पर सवार होकर सतबरवा जा रहे थे. इसी क्रम में मलय डैम के स्लीपवे पर पानी की धार तेज थी. सवारी गाड़ी के ड्राइवर ने पानी कम है समझ गाड़ी को पार करना चाहा, मगर गाड़ी नदी की धार में बहने लगी.

ये भी पढ़ें-गुमला में बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या, जिले में एक बार फिर लॉकडाउन की उठी मांग

सकुशल बाहर निकाला
मौके पर मौजूद ढुलसुलमा के ग्रामीणों ने देखा की सवारी गाड़ी बह रही है. मौके पर मौजूद कुछ ग्रामीणों ने नदी में छलांग लगा दी. गाड़ी में सवार सभी लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया. सवारी गाड़ी नदी की धार में करीब 30 मीटर तक बह गई थी. एक महीने पहले भी मलय नदी में ही दूल्हा-दुल्हन और उनके परिजनों को नदी की धार में बहते हुए ग्रामीणों ने बचाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details