पलामू: जिले के सतबरवा में एक बार फिर ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए डूबते हुए करीब 18 लोगों की जान बचाई है. मलय नदी में बह रही सवारी गाड़ी से यात्रियों को ग्रामीणों ने बाहर निकाला.
तेज धार में बहने लगे लोग
पलामू: जिले के सतबरवा में एक बार फिर ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए डूबते हुए करीब 18 लोगों की जान बचाई है. मलय नदी में बह रही सवारी गाड़ी से यात्रियों को ग्रामीणों ने बाहर निकाला.
तेज धार में बहने लगे लोग
बता दें कि सतबरवा में बुधवार को साप्ताहिक बाजार लगता है. घुटुआ के ग्रामीण सवारी गाड़ी पर सवार होकर सतबरवा जा रहे थे. इसी क्रम में मलय डैम के स्लीपवे पर पानी की धार तेज थी. सवारी गाड़ी के ड्राइवर ने पानी कम है समझ गाड़ी को पार करना चाहा, मगर गाड़ी नदी की धार में बहने लगी.
ये भी पढ़ें-गुमला में बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या, जिले में एक बार फिर लॉकडाउन की उठी मांग
सकुशल बाहर निकाला
मौके पर मौजूद ढुलसुलमा के ग्रामीणों ने देखा की सवारी गाड़ी बह रही है. मौके पर मौजूद कुछ ग्रामीणों ने नदी में छलांग लगा दी. गाड़ी में सवार सभी लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया. सवारी गाड़ी नदी की धार में करीब 30 मीटर तक बह गई थी. एक महीने पहले भी मलय नदी में ही दूल्हा-दुल्हन और उनके परिजनों को नदी की धार में बहते हुए ग्रामीणों ने बचाया था.